उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: दरगाह पर चढ़ावे के विवाद में व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या - दो पक्षों में विवाद

यूपी के बदायूं में कहासुनी के चलते एक व्यक्ति की रविवार को पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है.

conflict between two groups
व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

By

Published : Jun 28, 2020, 3:12 PM IST

Updated : Jun 28, 2020, 3:39 PM IST

बदायूं: जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव सैदपुर की घटना है. रविवार को दो पक्षों में दरगाह पर चढ़ावे के बंटवारे को विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. दोनों पक्ष आपस मे रिश्तेदार हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है.

एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या
जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव के रहने वाले शाकिर नाम के व्यक्ति का गांव के ही कुछ लोगों से विवाद हो गया था. इसको लेकर रविवार को गांव के ही कुछ लोगों ने व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी. दरअसल, कस्बे में एक दरगाह है. दरगाह पर चढ़ने वाले चढ़ावे को लेकर दोनों गुटों में विवाद हुआ था. शाकिर की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक शाकिर के बेटे तौकीर का कहना है कि गांव के ही कुछ लोगों से पिता की रंजिश चल रही थी. इसी के चलते उनकी बल्ले से पीट पीटकर हत्या की गई.


मामला कस्बा सैदपुर का है. चचेरे भाइयों में विवाद हुआ था. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. लोगों से पूछताछ की गई तो पता चला कस्बे में एक दरगाह हैं, जिस चढ़ावा चढ़ता है. दरगाह पर चढ़ने वाले चढ़ावे को लेकर विवाद हुआ था. मामले में मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है.
-राघवेंद्र सिंह राठौड़, सीओ

Last Updated : Jun 28, 2020, 3:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details