उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मामूली विवाद में हुआ खूनी संघर्ष, एक की मौत.. - मारपीट में एक की मौत

बदायूं जिले के जरीफ नगर थाना क्षेत्र में मामूली विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई. मारपीट में एक व्यक्ति मौत हो गई.

मामूली विवाद में हुआ खूनी संघर्ष, एक की मौत..
मामूली विवाद में हुआ खूनी संघर्ष, एक की मौत..

By

Published : Oct 6, 2021, 9:56 PM IST

बदायूं :जिले के जरीफ नगर थाना क्षेत्र में मामूली विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई. मारपीट के दौरान एक व्यक्ति जगदीश यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और छानबीन में जुट गई.

पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. वहीं 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि भगता नगला गांव में मंगलवार की देर रात को दो पक्षों में मामूली विवाद हो गाया था. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव कर दिया. पथराव के बाद दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई हुई, जिसमें जगदीश याद की मौत हो गई.

वहीं मृतक के परिजनों ने दूसरे पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पीड़ित पक्ष का आरोप है, कि गांव के लोगों ने जगदीश की गला दबाकर हत्या की है. इस संबंध में एसएसपी बदायूं ओपी सिंह ने बताया, कि महिपाल यादव, जगदीश यादव, सर्वेश यादव के बीच परिवारिक विवाद हो गया था.

दोनों के मकान आमने-सामने हैं, दोनों पक्षों में पत्थरबाजी के दौरान जगदीश यादव घायल हो गया. जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. इस मामले में 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जिसमें पुलिस ने 2 लोगो को पकड़ लिया है. अन्य 2 आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.

इसे पढ़ें- लखीमपुर खीरी जा रहे सचिन पायलट को मुरादाबाद में हिरासत में लिया गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details