बदायूं: जिले के अलापुर थाना क्षेत्र में सोमवार की रात निकाह समारोह में हर्ष फायरिंग की वजह से खुशियां मातम में बदल गईं. यहां एक मैरिज हॉल में निकाह समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में एक युवक के सिर में गोली लग गई. घायल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हादसे के बाद समारोह में भगदड़ मच गई. सूचना मिलने पर एसपी सिटी भी मौके पर पहुंचे.
निकाह की खुशियों में छाया मातम, हर्ष फायरिंग में गई एक की जान - बदायूं गोलीकांड
बदायूं जिले में निकाह समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की वजह से एक युवक की मौत हो गई. गोली किसने चलाई थी यह अभी पता नहीं चल सका है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, कस्बा ककराला में नगर पालिका वार्ड नंबर आठ के सभासद महनूर के भाई शहनूर के निकाह की दावत चल रही थी. समारोह में शामिल होने के लिए वार्ड संख्या 17 निवासी साजिम (26 वर्ष) पुत्र जाफर भी पहुंचा था. कुछ लोग सीढ़ियों पर खड़े होकर असलहों से फायरिंग कर रहे थे. इस दौरान पूर्व सभासद का भाई लाइसेंसी राइफल लेकर वहां पहुंचा. हर्ष फायरिंग के दौरान उसने भी सीढ़ियों पर खड़े होकर फायरिंग शुरू कर दी. राइफल की नाल नीचे करके लोड करनी चाही तभी गोली चल गयी. राइफल से निकली गोली साजिम के सिर में जा लगी. उसके जमीन पर गिरते ही वहां भगदड़ मच गई और असलहाधारी वहां से भाग निकले.
सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. एसएसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि युवक की हर्ष फायरिंग में मौत हुई है. फायरिंग करने वाले युवकों की तलाश की जा रही है.