बदायूं:जिले में अवैध खनन का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद अवैध खनन काम जारी है. ताजा मामला ग्राम सरेली से लगे हुए गंगा किनारे का है. यह इलाका अवैध खनन के लिए बदनाम है. बताया जाता है रेत की ट्रॉली चलाने वाले एक शख्स का खनन माफिया से विवाद हो गया. इस मामले में जब उसका भाई बात करने गया तो खनन माफिया ने उसे जेसीबी का बकेट मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और गड्ढे में फेंक दिया, जिसकी उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
रेत की ट्रॉली चलाने वाले सरेली निवासी अन्नू की रविवार को खनन माफिया से कुछ कहासुनी हो गई. यह बात जब उसने अपने भाई राजेश को बताई तो वह मुनीश के साथ मौके पर गया. खनन माफिया ने दोनों भाइयों के साथ मारपीट की. राजेश को खनन माफिया ने जेसीबी की बकेट से मारकर गड्ढे में डाल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. मुनीश की भी पिटाई कर घायल कर दिया. जब यह बात अन्य परिजनों को पता लगी तो वह मौके पर पहुंचे और दोनों को अस्पताल लेकर आए, जहां राजेश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, मुनीश का इलाज चल रहा है.
भाई राम कुमार ने बताया कि राजेश और मुनीश सुबह 9 बजे खनन माफिया का फोन आने पर मौके पर गए. वहां पर मौजूद खनन माफिया और उसके गुर्गों ने उन दोनों को जेसीबी की बकेट से मारा, जिससे राजेश की मौके पर ही मौत हो गई. मुनीश का इलाज चल रहा है. राम कुमार ने बताया कि इलाके में अवैध खनन जोर-शोर से चल रहा है. कई बार जिला प्रशासन से शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. आपको बता दें कि राजेश की 2 जून को शादी थी.