उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: अवैध शराब का कारोबार करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार - badaun police

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में पुलिस ने अवैध शराब का कारोबार करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से भारी मात्रा में शराब बनाने की सामग्री भी बरामद हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एक आरोपी गिरफ्तार
एक आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 2, 2020, 12:00 PM IST

बदायूं: जिले के उझानी थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब बनाने का भंडाफोड़ किया है. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है. आरोपी के पास से भारी मात्रा में शराब के खाली और भरे हुए पौवे, नकली बारकोड आदि चीजें बरामद की गई हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

उझानी कोतावली पुलिस ने जहरीली शराब का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति को पकड़ा है. उसके कब्जे से भारी मात्रा में शराब के अलावा खाली व भरे पौवे और हाफ समेत बीयर केन और नकली बार कोड बरामद किए गए हैं. पकड़ा गया युवक अलीगढ़ का रहने वाला है और उझानी इलाके में रहकर अवैध शराब का कारोबार करता है.

पुलिस समेत आबकारी विभाग की टीम ने उझानी कोतवाली क्षेत्र के बहोरन नगला गांव में एक घर पर छापेमारी की. इस दौरान वहां विजय सिंह यादव को नकली शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने 200 लीटर अवैध शराब, एक लीटर केरामल रंग, 390 देसी पौवे के ढक्कन, 1236 नकली बार कोड स्टीकर, 240 खाली पौवे, 495 देसी शराब के पौवे, 120 वायर कौम, 21 बोतल व्हिस्की, 15 हाफ व्हिस्की, 17 पौवे व्हिस्की के साथ 800 ग्राम यूरिया और एक सूजा बरामद किया.

बरामद किए गए सामान के साथ आरोपी को पुलिस के थाने ले आई. यहां पूछताछ में उसने अपने फरार साथियों विक्रम और जसवीर का नाम बताया. आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज बनाने समेत आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details