बदायूं: जिले के उसहैत थाना क्षेत्र के ग्राम मसूदपुरा में घर की छत पर सो रही वृद्धा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. वहीं वृद्धा के परिजनों का कहना है कि निर्मम तरीके से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गई है. परिजनों से जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने वृद्धा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
संदिग्ध परिस्थितियों में मिला वृद्धा का शव
जिले के उसहैत थाना क्षेत्र इलाके के ग्राम मसूदपुरा में मंगलवार सुबह एक वृद्धा का शव उसी के घर की छत पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. बताया जा रहा है कि वृद्धा बीती रात को अपने घर की छत पर सोने गई थी. जिसके बाद सुबह जब वह काफी देर तक नहीं उठी तो परिजनों ने जाकर ऊपर देखा तो वृद्धा मृत थी.