बदायूं: जिले के बजीरगंज इलाके में एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि वह रात में घर के बाहर सो रहा था. तभी कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया.
बदायूं में घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग की गला रेत कर हत्या - badaun news
यूपी के बदायूं जनपद के थाना बजीरगंज क्षेत्र में बीती रात घर के बाहर सो रहे वृद्ध की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
बुजुर्ग की हत्या
बजीरगंज थाना क्षेत्र के ब्योली गांव में बीती रात ॠषिपाल (65 वर्ष) मंगलवार की रात अपने घर के बाहर सो रहे थे. देर रात हत्यारों ने उनका गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया.
हत्यारों ने धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी. यह बात आग की तरह फैली और आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू कर पुलिस ने हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है.