उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: जमीन विवाद में वृद्ध की मौत, दामाद ने लगाया ताऊ के बेटों पर आरोप - बदायूं समाचार

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में जमीन विवाद में एक वृद्ध की मौत हो गई. मृतक के दामाद ने आरोप लगाया है कि विवाद के दौरान पत्थर लगने से डब्बू सिंह की मौत हुई.

etv bharat
कांसेप्ट इमेज.

By

Published : Nov 28, 2019, 11:47 AM IST

बदायूं:जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में जमीन विवाद के रंजिश में एक वृद्ध की मौत हो गई. मृतक वृद्ध के दामाद ने हत्या करने का आरोप ताऊ के बेटों पर लगाया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसपी ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.

दामाद ने लगाया ताऊ के बेटों पर आरोप.
  • वजीरगंज थाना क्षेत्र के रोटा गांव के मृतक डब्बू सिंह दो महीने से अपने दामाद के यहां रह रहे थे.
  • जमीन को लेकर मृतक के दामाद और ताऊ के बेटों के बीच विवाद हो गया.
  • डब्बू सिंह बचाव करते रहे मगर विवाद बढ़ता चला गया.
  • इस बीच डब्बू सिंह की मौत हो गई.
  • दामाद का आरोप है कि विवाद के दौरान पत्थर लगने से डब्बू सिंह की मौत हुई.
  • इस पूरे मामले पुलिस जांच में जुट गई है.

घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के दामाद ने अपने ताऊ के बेटों पर हत्या का आरोप लगाया है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
-जितेन्द्र श्रीवास्तव, एसपी सिटी, बदायूं

ABOUT THE AUTHOR

...view details