उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: डीआईजी के निर्देश पर डीएम, एसएसपी और विधायक ने बंदरों को खिलाए केले-चने

बदायूं में लॉकडाउन की वजह से जानवर बेहाल हैं. इस स्थिति पर डीआईजी ने चिंता प्रकट की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि जानवरों के खाने का इंतेजाम किया जाए.

By

Published : Apr 17, 2020, 4:36 PM IST

badaun
बंदरों को खिलाया जा रहा चना और केला.

बदायूं: लॉकडाउन के कारण जानवरों को भी समस्याएं हो रही हैं. जहां लॉकडाउन से पहले उन्हें किसी न किसी जरिए से भोजन की व्यवस्था हो जाती थी. वहीं अब जानवरों को खान नहीं मिल पा रहा.

आवारा पशु, जानवर सड़कों और छतों पर भोजन की तलाश में इधर-उधर घूमते रहते हैं. बरेली रेंज के डीआईजी राजेश पांडे ने इस पर चिंता जताते हुए सभी समाजसेवी संगठनों और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह जानवरों के भोजन की व्यवस्था कराएं.

बंदरों को खिलाया जा रहा चना और केला.

गुरुवार ब्लॉक म्याऊं परिसर में जिलाधिकारी कुमार प्रशांत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने बंदरों को चने और केले खिलाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details