बदायूं: लॉकडाउन के कारण जानवरों को भी समस्याएं हो रही हैं. जहां लॉकडाउन से पहले उन्हें किसी न किसी जरिए से भोजन की व्यवस्था हो जाती थी. वहीं अब जानवरों को खान नहीं मिल पा रहा.
बदायूं: डीआईजी के निर्देश पर डीएम, एसएसपी और विधायक ने बंदरों को खिलाए केले-चने - बदायूं में लॉकडाउन
बदायूं में लॉकडाउन की वजह से जानवर बेहाल हैं. इस स्थिति पर डीआईजी ने चिंता प्रकट की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि जानवरों के खाने का इंतेजाम किया जाए.
बंदरों को खिलाया जा रहा चना और केला.
आवारा पशु, जानवर सड़कों और छतों पर भोजन की तलाश में इधर-उधर घूमते रहते हैं. बरेली रेंज के डीआईजी राजेश पांडे ने इस पर चिंता जताते हुए सभी समाजसेवी संगठनों और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह जानवरों के भोजन की व्यवस्था कराएं.
गुरुवार ब्लॉक म्याऊं परिसर में जिलाधिकारी कुमार प्रशांत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने बंदरों को चने और केले खिलाए.