बदायूं :जिला महिला असपताल के एसएनसीयू वार्ड में लगातार हो रही बच्चों की मौतों के बाद अब स्वास्थ्य विभाग जागा है. अस्पताल प्रशासन अब एसएनसीयू वार्ड को एमसीएच बिल्डिंग में शिफ्ट कर रहा है. एसएनसीयू वार्ड में लगातार नवजात बच्चों की मौतों के बाद स्वास्थ्य विभाग ने यह फैसला लिया है, ताकि नवजात जन्म के बाद अपनी मां के साथ रह सकें. डॉक्टरों के मुताबिक इससे नवजात बच्चों की होने वाली मृत्यु दर कम होगी.
बदायूं : जिला महिला अस्पताल का SNCU वार्ड होगा MCH बिल्डिंग में शिफ्ट - बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग जागा
उत्तर प्रदेश का बदायूं जिला महिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड को एमसीएच बिल्डिंग में शिफ्ट किया जा रहा है. यह फैसला स्वास्थ्य विभाग ने पिछले तीन महीने में 50 से ज्यादा नवजात बच्चों की मौतों के बाद लिया है.
बदायूं जिला महिला अस्पताल.
बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग जागा
- जिला महिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड को एमसीएच बिल्डिंग में शिफ्ट किया जा रहा है.
- एसएनसीयू वार्ड में पिछले तीन महीने में करीब 50 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है.
- बच्चों की मौतों पर रोकथाम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग हर संभव कोशिश कर रहा है.
- एसएनसीयू वार्ड को डिलीवरी वार्ड के पास शिफ्ट किया जा रहा है, ताकि नवजात बच्चों की मौतों को रोका जा सके.
एसएनसीयू वार्ड को एमसीएच वार्ड के पास शिफ्ट किया जा रहा है, ताकि जन्म के बाद मां और बच्चे ज्यादा दूर न रहे और बच्चों को हर तरह की सुविधा देने की कोशिश करेंगे, जिससे बच्चों की मौत पर रोकथाम लगायी जा सके.
-रेखा रानी, सीएमएस, महिला जिला अस्पताल