उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं में कल से होंगे नामांकन, सारी तैयारियां पूरी - नामांकन प्रक्रिया

बदायूं में तीसरे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए 28 फरवरी से 4 अप्रैल तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी. इसके लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

Breaking News

By

Published : Mar 27, 2019, 11:25 PM IST

बदायूं: जिला प्रशासन ने लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान की सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. पूरे कलेक्ट्रेट परिसर को बेरीकेडिंग से कवर किया जा रहा है. जिले में तीसरे चरण के लिए 23 अप्रैल को मतदान होना है. इसके लिए 28 मार्च से 4 अप्रैल तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी. नामांकन जिलाधिकारी कक्ष में जमा होंगे.

लोकसभा चुनाव के लिए बदायूं में कल से होंगे नामांकन.

जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में 6 विधानसभा क्षेत्र हैं. इसमें 4 लोकसभा क्षेत्र बदायूं और दो लोकसभा क्षेत्र आंवला से आते हैं. बदायूं जिला अधिकारी कोर्ट में सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक नामांकन पत्र लिए जाएंगे. नामांकन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. नामांकन के दौरान प्रत्याशी के साथ जुलूस आने पर प्रतिबंध है. प्रत्याशी के साथ सिर्फ उसके प्रस्तावक ही नामांकन कक्ष में जा सकते हैं.

दिनेश कुमार सिंह के मुताबिक सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें नामांकन प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई है. नामांकन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. एक उम्मीदवार के साथ 4 प्रस्तावक ही अंदर आ सकते हैं. उम्मीदवार अपने साथ तीन गाड़ियां ला सकता है. इस्लामिया इंटर कॉलेज के मैदान में गाड़ियों के पार्किंग का इंतजाम किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details