बदायूंः बिसौली ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ शनिवार को 62 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस और शपथ पत्र जिला अधिकारी को सौंपा. इस पर जिलाधिकारी ने सभी सदस्यों से उनके हस्ताक्षर के बारे में जानकारी ली. वर्तमान में बिसौली ब्लॉक प्रमुख के पद पर समाजवादी पार्टी का कब्जा है. वहीं अविश्वास प्रस्ताव आने के बाद उनकी कुर्सी जानी तय मानी जा रही है.
सदस्यों ने दिया नोटिस और शपथ पत्र
बिसौली ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख के पद पर समाजवादी पार्टी का कब्जा है. भाजपा सरकार बनने के बाद अब ब्लॉक प्रमुख के पद पर समाजवादी पार्टी का किला ढहने के कगार पर है. शनिवार को ब्लॉक के 62 सदस्यों ने ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस जिला अधिकारी को सौंपा.