उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Badaun News: घर में रखी नकदी व जेवरात लेकर फरार हुई दुल्हन, 80 हजार रुपये लेकर कराई गई थी शादी - उसावां थाना क्षेत्र

बदायूं में अपनी शादी के छठवें दिन घर में रखा नकदी और जेवर लेकर नवविवाहिता फरार हो गई. पीड़ित ने इस मामले में पुलिस में तहरीर दी है.

बदायूं: उसावां थाना क्षेत्र
बदायूं: उसावां थाना क्षेत्र

By

Published : Mar 2, 2023, 6:35 PM IST

बदायूं:उसावां थाना क्षेत्र में एक ठगी करने का मामला सामले आया है. यहां कुछ लोगों ने शादी के नाम पर 80 हजार रुपये ठग कर उसकी फर्जी शादी करा दी. शादी के कुछ ही दिनों युवती मौके पर घर में रखा नकद और जेवरात लेकर फरार हो गई. मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

उसावां थाना क्षेत्र जसमाह निवासी डंबर की शादी के लिए गांव की ही एक महिला ने अपनी रिश्तेदारी में तय कराई थी. शादी के लिए महिला ने युवक डंबर से 80 हजार रुपये की मांग की थी. महिला की बात से डंबर सहमत हो गया था. महिला ने डंबर की शादी शाहजहांपुर के कलान थाना क्षेत्र के गांव चरनोख में अपने एक रिश्तेदारी में 5 जनवरी को तय कर दी. इसी बीच चरनोख के रहने वाले युवक ने उसावां थाना क्षेत्र के ही रन सिंह नगला निवासी एक व्यक्ति के सहयोग से जालसाजी की पूरी कहानी रच डाली. शादी के नाम पर डंबर से लोगों ने 80 हजार रुपये वसूल लिए. इसके बाद 5 जनवरी को युवक की शादी एक युवती से करा दी. वहीं, 11 जनवरी को युवती मौका पाकर घर से 40 हजार की नकदी और घर में रखे जेवर लेकर फरार हो गई. डंबर लगातार युवती की तलाश करने लगा. युवती के न मिलने पर उसने जालसाजों से रकम लौटाने को कहा. रकम वापस न मिलने पर डंबर ने 6 फरवरी को पुलिस में एक महिला समेत 6 लोगों के खिलाफ तहरीर दी. डंबर ने बताया कि शिकायत के बाद भी पुलिस मामले की जांच नहीं कर रही है.

थानाध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह ने बुधवार को बताया कि एक पीड़ित की तहरीर मिली है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द ही जालसाजों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- Farrukhabad News: बैंक से फ्रॉड करके लोन लेने वाले गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details