उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं : नाले के पास छोड़ गए नवजात बेटी, चाइल्ड केयर यूनिट में पलेगी बच्ची - बदायूं में नाले के पास पड़ी मिली नवजात बच्ची

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में नाले के पास नवजात बच्ची कपड़ों में लिपटी मिली. फिलहाल बच्ची स्वस्थ है और चाइल्ड केयर यूनिट के निगरानी में है.

नाले के पास पड़ी मिली नवजात बच्ची.

By

Published : Aug 24, 2019, 9:00 PM IST

बदायूं:जनपद के पुलिस लाइन में प्राइमरी स्कूल के पीछे बने नाले के पास झाड़ियों में नवजात बच्ची कपड़ों में लिपटी हुई पाई गई. सूचना पर पहुंची पुलिस नवजात बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल ले गई.

मिट्टी में सनी अवस्था में मिली नवजात बच्ची-

दरअसल, स्कूल में पढ़ रहे बच्चों ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो उन्होंने अपनी मैडम को इस बात की जानकारी दी. स्कूल के स्टाफ ने जब नाले के पास जाकर देखा तो एक नवजात बच्ची कपड़े में लिपटी मिट्टी से सनी हुई थी.

नाले के पास पड़ी मिली नवजात बच्ची.

चाइल्ड यूनिट के पास पहुंचा मामला

स्कूल की शिक्षिका ने इस बात की सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. बच्ची को चाइल्ड केयर यूनिट को सौंप दिया गया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई चाइल्ड यूनिट के माध्यम से की जाएगी.

हमें बताया गया कि एक बच्ची पुलिस लाइन के प्राइमरी स्कूल के पीछे बने नाले के पास मिली है. अस्पताल में उसका प्रारंभिक इलाज कराया गया. पुलिस द्वारा इस बच्ची को चाइल्ड केयर के सुपुर्द कर दिया गया है. बच्ची की अन्य आवश्यक जांचें की जा रही हैं. इसके बाद मामले में आवश्यक कार्यवाही की जाएगी. फिलहाल बच्ची पूर्णतया स्वस्थ है.
सतेंद्र सिंह, सदस्य, चाइल्ड केयर

ABOUT THE AUTHOR

...view details