उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मरीजों का हाल जानने जिलाधिकारी पहुंचे बदायूं जिला अस्पताल

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई और इलेक्ट्रॉनिक X-RAY मशीन खराब होने पर नाराजगी जताई.

मरीजों से उनका हाल जानते जिलाधिकारी.

By

Published : Oct 17, 2019, 7:01 PM IST

Updated : Oct 17, 2019, 7:16 PM IST

बदायूं: जिले में नवागत जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों से उनके बेड पर बैठ कर उनका हाल भी जाना. रसोई घर के सामने जल भराव पर उन्होंने सीएमएस से नाराजगी जताई.

नवागत जिलाधिकारी ने अस्पताल का किया निरीक्षण.

जिलाधिकारी ने सीएमएस को व्यवस्थाएं सुधारने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई को लेकर नाराज दिखे. उन्होंने इसके लिए सीएमएस को व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए. उन्होंने अस्पताल इलेक्ट्रॉनिक X-RAY मशीन खराब होने पर नाराजगी जताई. X-RAY मशीन के बारे में सीएमएस से पूछने पर उन्हें पता चला कि मशीन काफी दिनों से खराब है जिसे तुरंत सही करवाने के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें:- गाजियाबाद: बढ़ते प्रदूषण स्तर पर लगेगी लगाम, जिलाधिकारी ने किया GIS टीम का गठन

हमारे द्वारा आज अस्पताल का भ्रमण किया गया. यहां पर इमरजेंसी वार्ड में साफ सफाई की व्यवस्था खराब पाई गई. अस्पताल में सफाई करने वाली कंपनी को नोटिस देने के निर्देश दिए गए. साथ ही रसोई घर का भी निरीक्षण किया गया जहां मानक के अनुरूप साफ सफाई नहीं थी. डिजिटल X-RAY मशीन को जल्दी ठीक करने के लिए निर्देश दिए गए हैं.
-कुमार प्रशांत जिलाधिकारी

Last Updated : Oct 17, 2019, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details