बदायूं: कलयुगी मां की करतूत, नवजात को तालाब किनारे फेंका - बदायूं में तालाब किनारे मिली नवजात
बदायूं के गंधरोली गांव में एक नवजात तालाब किनारे पड़ी मिली. दरअसल बच्ची की मां ने नवजात को अंधेरे का फायदा उठाकर तालाब के किनारे फेंक दिया था. वहीं पुलिस ने नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया, जिसके बाद उसकी हालत में सुधार आया.
बदायूं:मां एक शब्द नहीं भाव है, उस प्रेममयी सागर का जिसकी गहराई अथाह है. मां अपने बच्चों के लिए हमेशा एक पैर पर खड़ी रहती है. ऐसी तमाम गाथाएं हैं मां की ममता को बखान करने के लिए, लेकिन बदायूं में एक ऐसा मामला सामने आया जो मां की ममता को शर्मसार करने वाला है. एक कलयुगी मां रात के अंधेरे में अपने दुधमुंही बच्ची को तालाब के किनारे फेंक गई. बच्ची की रोने की आवाज पर ग्रामीणों ने मौके पर जाकर देखा तो दंग रह गए. तालाब किनारे पड़ी मासूम अपनी मां की गोद के लिए बिलख रही थी.
- मामला बदायूं थाना क्षेत्र के गांव गंधरोली का है, जहां रात करीब 9 बजे काम से घर लौट रहे ग्रामीणों को रोते हुए बच्चे की आवाज सुनाई दी.
- गांव वाले मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक नवजात गांव के बीच आबादी में स्थित तालाब के किनारे पड़ी रो रही है.
- आनन-फानन में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
- इलाज के बाद बच्ची की हालत में सुधार आया तो उसे गोद लेने के लिए कई परिजनों ने हामी भरी, लेकिन पुलिस ने नवजात को कानूनी कार्यवाही कर चाइल्ड हेल्थ केयर लाइन को सुपुर्द कर दिया.