बदायूं: जिला कोतवाली परिसर में रविवार को नवीन बीट प्रणाली का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर जिलाधिकारी कुमार प्रशांत और एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी समेत तमाम गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे. आलाधिकारियों ने बताया कि ढाई से तीन हजार की आबादी पर एक बीट आरक्षी नियुक्त किया गया है. जो मोटरसाइकिल के साथ-साथ हथकड़ी, वायरलेस से लैस होगा.
नवीन बीट प्रणाली का हुआ शुभारंभ. डीएम ने दिखाई हरी झंड़ी
उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक की परिकल्पना के अनुरूप बदायूं के कोतवाली परिसर में रविवार को नवीन बीट प्रणाली का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर जिलाधिकारी कुमार प्रशांत और एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी मौजूद रहे. जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर सभी वीट आरक्षियों को रवाना किया.
जनता और पुलिस के बीच बढ़ेगी विश्वसनीयता
बता दें कि ढाई से तीन हजार की आबादी पर एक वीट आरक्षी तैनात किया गया है. इनका मुख्य कार्य जनता से संवाद स्थापित करना, उनसे मित्रवत व्यवहार करना, सूचना सूचना एकत्रित करना तथा प्रभावी ढंग से अपराध को नियंत्रित करना होगा. इसके साथ ही यह जनता और पुलिस के बीच विश्वसनीयता बढ़ाने का कार्य भी करेंगे.
यह भी पढ़ें- वर पक्ष ने मांगा अतिरिक्त दहेज तो दुल्हन ने बैरंग लौटाई बारात
पुलिस महानिरीक्षक महोदय ने नई परिकल्पना की है कि जिसमें बीट सिपाही नियुक्त किए गये हैं. करीब ढाई से तीन हजार की आबादी पर एक बीट आरक्षी तैनात किया गया है. यह आरक्षी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. इनका मुख्य कार्य जनता से संवाद स्थापित करना और उनसे सूचना एकत्रित करना होगा. साथ ही ये असामाजिक तत्वों के बारे में जानकारी एकत्र करेंगे. जनपद के जिम्मेदार इसकी मॉनिटरिंग करेंगे.
- अशोक कुमार त्रिपाठी, एसएसपी