उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: हरिद्वार से जल चढ़ाकर आ रहे कांवड़ियों पर पथराव, शिवभक्तों ने लगाया जाम - badaun samachar

बदायूं के इस्लाम नगर थाना क्षेत्र में ईदगाह से गुजरते समय कांवड़ियों पर पत्थर बाजी की गयी. जिसके बाद गुस्साये कांवड़ियों ने सड़क पर जाम कर दिया. डीएम दिनेश सिंह ने समझाबुझा कर मामला शांत कराया. वहीं एसएसपी ने एक पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है.

हरिद्वार से जल चढ़ाकर आ रहे कांवड़ियों पर पथराव

By

Published : Aug 12, 2019, 7:23 PM IST

बदायूं: जिले के इस्लाम नगर थाना क्षेत्र में ईदगाह के रास्ते से गुजरते हुए कांवड़ियों पर जमकर पथराव किया गया. जिसके बाद कांवड़ियों ने सड़क पर जाम लगा जमकर हंगामा किया, करीब 2 घंटे तक यह हंगामा चलता रहा. मौके पर पहुंचे संभल के एसएसपी, एसपी देहात और एडीएम प्रशासन ने कांवड़ियों को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन कांवड़ियों ने मानने से इंकार कर दिया. डीएम दिनेश सिंह ने समझाबुझा कर मामला शांत कराया. वहीं एसएसपी ने एक पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है.

हरिद्वार से जल चढ़ाकर आ रहे कांवड़ियों पर पथराव
जल चढ़कर आ रहे कांवड़ियों पर पथराव-
  • बंदायू के इस्लाम नगर थाना क्षेत्र का मामला है.
  • ईदगाह के रास्ते से गुजरते समय कांवड़ियों पर जमकर पथराव किया गया.
  • जिसके बाद कांवड़ियों ने सड़क को जाम कर दिया .
  • सूचना मिलने पर मौके पर संभल के एसएसपी, एसपी देहात और एडीएम प्रशासन पहुँच गए.
  • कांवड़िये ने मानने से इंकार कर दिया और दो घंटे तक जाम लगाकर जमकर बवाल किया.
  • डीएम दिनेश सिंह द्वारा समझाने पर ही कांवड़ियों ने जाम खोला.
  • एसएसपी ने एक पुलिसकर्मी को सस्पेंड भी कर दिया है.

कांवड़िया वहां से गुजर रहे थे तो नमाज ईद गाह पर हो रही थी . कुछ कहा सुनी हुई होगी, कावड़ियों पर पथराव हुआ था. जिसकी वजह से इन लोगों ने जाम लगा दिया था. अब इनको समझा दिया गया है और साथ ही एक पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है. दोषियों के खिलाफ कार्यवाई होगी.
-दिनेश सिंह, डीएम, बदायूं

ABOUT THE AUTHOR

...view details