बदायूं:सेंट्रल शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी के बैनर तले बनी फिल्म आयशा का रिलीज से पहले ही मुस्लिम समुदाय ने विरोध करना शुरू कर दिया है. फिल्म के विवादित ट्रेलर में आपत्तिजनक सीन डाल दिए जाने के बाद मुस्लिम समुदाय में खासा आक्रोश दिखाई दे रहा है.
फिर विवादों में वसीम रिजवी-
हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले वसीम रिजवी की फिल्म आयशा के ट्रेलर में विवादित सीन डाल दिए जाने को लेकर बदायूं जिले में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया. इसके साथ ही वसीम रिजवी पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजने और उनकी सदस्यता समाप्त करने की मांग की है. इस धरने में करीब 2 हजार से ज्यादा लोग इकठ्ठा हुए थे जो पूरे जिले से अलग-अलग जगह से आये थे.