बदायूं: जिले के उसहैत थाना क्षेत्र के गांव लीला नगला में एक युवक ने मजदूरी के 300 रुपये मांगने पर मजदूर को गोली मार दी. गंभीर हालत में पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं परिवार वालों ने दो सगे भाइयों के खिलाफ मामले की तहरीर दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है. वहीं घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है.
बदायूं: मजदूरी के 300 सौ रुपये मांगने पर मजदूर की हत्या - बदायूं क्राइम खबर
यूपी के बदायूं के उसहैत थाना क्षेत्र में एक युवक ने मजदूरी के 300 रुपये मांगने पर मजदूर को गोली मार दी, जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, उसहैत थाना क्षेत्र के गांव लीलानगला के रहने वाले सुबेश और उमेश ने अपने यहां काम कराने के लिए गांव के मिथुन को 300 रुपये प्रतिदिन पर काम कराने के लिए लाए थे. मृतक के परिजनों ने बताया कि मिथुन मजदूरी का काम करने गया था. पांच बजे करीब काम खत्म हुआ तो मिथुन ने अपना मेहनताना मांगा. इस बात पर दोनों आरोपी भाइयों ने कुछ देर बाद रुपये देने की बात कही. कुछ देर बाद मिथुन आरोपियों के पास पहुंचा और रुपये मांगे तो दोनों के बीच कहासुनी होने लगी. गांव के लोगों ने उस वक्त तो किसी तरह मामला निबटा दिया था, लेकिन कुछ देर बाद आरोपी तमंचे लेकर फायरिंग करते हुए मिथुन के दरवाजे पर आ धमके. यहां दोनों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसमें मिथुन तो बचकर भाग निकला, लेकिन उसका भाई विक्रम गोली लगने से घायल हो गया. परिजन विक्रम को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने विक्रम को मृत घोषित कर दिया.
वहीं घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. सीओ उझानी अनिरुद्ध सिंह का कहना है कि फायरिंग करने वाले दोनों भाइयों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है.