बदायूं:जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ता नेकपाल शर्मा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. दरअसल नेकपाल शर्मा के पड़ोस में किसी का दसवां संस्कार कार्यक्रम था. इसी कार्यक्रम के दौरान ही किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद शांत कराने जाना नेकपाल शर्मा को महंगा पड़ गया. इस विवाद में नेकपाल शर्मा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.
पूरा मामला जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र का है. यहां पड़ोस में हो रहे विवाद को शांत कराने नेकपाल शर्मा पहुंचे थे, लेकिन इस विवाद में नेकपाल शर्मा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस पूरे मामले को अंजाम देने के बाद आरोपी भागने की कोशिश करने लगे, उन्हें ग्रामीणों ने दबोच लिया.