बदायूंः जिले में गुरुवार को एक दंपति की धारदार हथियार से हत्या (Murder in badaun) की वारदात सामने आई थी. हत्या का आरोप मृतक दंपति के चाचा और भतीजे पर लगा था. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए चाचा और भतीजे को गिरफ्तार भी कर लिया था. लेकिन, हत्या की जांच के बाद पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. पुलिस के अनुसार, दंपति की हत्या मृतक युवक के सगे भाई ने जमीन के लालच में किया था. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मृतक के भाई को गिरफ्तार कर लिया है.
एसएसपी डॉ ओपी सिंह ने बताया कि थाना दातागंज पर कन्हई सिंह निवासी ग्राम लहडौरा थाना दातागंज ने लिखित सूचना दी थी कि बुधवार को उनके पुत्र सोमवीर व उसकी पत्नी खुशबू घर के बरामदे में सो रहे थे और उनका दूसरा लड़का उदयवीर भी उसी घर में अन्दर के कमरे मे सोया था. सुबह करीब 05.30 बजे जब कन्हई सिंह घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ था. बरामदे में चारपाई के नीचे जमीन पर सोमवीर व उसकी पत्नी खुशबू की लाश पड़ी थी. उदयवीर अन्दर कमरे में बन्द था और बाहर दरवाजे पर ताला लगा हुआ था. उदयवीर को बाहर निकालने पर उसने बताया कि उसके चाचा अमरसिंह व उसके लड़के सत्येन्द्र ने दो तीन अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर सोमवीर और खुशबू की सरिया से पीट-पीटकर हत्या कर दी.
एएएसपी ने हत्या का खुलासा करते हुए कहा कि सूचना के आधार पर प्रभारी सौरभ सिंह द्वारा मामले की जांच की गयी. उन्होंने मौके पर पहुँचकर पुलिस/फारेन्सिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. एसएसपी ने बताया कि मौके पर मिले साक्ष्यों से घटना के चश्मदीद गवाह उदयवीर के बयान झूठे पाये गए. विवेचना करने पर पता चला कि कन्हई सिंह के कुल 5 पुत्र थे. जिनमे से 3 विवाहित थे, एक अविवाहित और मृतक सोमवीर की शादी डेढ़ साल पहले हुई थी.