उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं में आंवला सांसद के करीबी युवक की हत्या, कोटे के विवाद में मारी गोली - murder in badaun

यूपी के बदायूं में आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप (Amla MP Dhermrndra Kashyap) के करीबी की कोटे के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद हत्यारे उसका शव जंगल में ही छोड़कर भाग गए. लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस को युवक का शव जंगल में खून से लथपथ मिला.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 19, 2022, 1:20 PM IST

बदायूं: मूसाझाग थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गिधौल में आज सुबह-सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब इलाके के ही प्रदीप कश्यप का शव गांव के नजदीक ही पड़ा मिला वहीं पास में प्रदीप की सफारी गाड़ी भी खड़ी हुई थी और एक तमंचा भी पड़ा हुआ था बताया जाता है कि प्रदीप कश्यप विश्व हिंदू सेवा दल के जिला अध्यक्ष थे. प्रदीप ने 4 दिन पहले पुलिस को अपनी हत्या होने की आशंका व्यक्त कर एक तहरीर भी दी थी.

मूसाझाग थाना क्षेत्र इलाके के गिधौल गांव में आज उस समय सनसनी फैल गई. जब गांव के ही रहने वाले प्रदीप कश्यप का शव गांव के नजदीक पड़ा मिला. बताया जाता है प्रदीप के सर में गोली मारकर हत्या की गई है. उनके शव के पास उनकी सफारी गाड़ी खड़ी हुई थी और वही एक तमंचा भी पड़ा पाया गया. घटना की सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी, बताया जाता है कि प्रदीप का गांव के ही कुछ लोगों से राशन कोटे को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके चलते प्रदीप ने 4 दिन पूर्व मूसाझाग थाने में अपनी हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए एक तहरीर भी पुलिस को दी थी.

वही पूरे मामले पर एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह का कहना है कि गिधौल गाँव से लगभग 1 किलोमीटर पहले प्रदीप कश्यप जिनकी उम्र लगभग 30 वर्ष है. उनका शव उनकी सफारी गाड़ी के नजदीक पड़ा पाया गया है. वही एक तरफ तमंचा भी पड़ा मिला है. मृतक के सर पर गोली के निशान हैं. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी ने सर में गोली मारकर हत्या की है. परिजनों ने गांव में ही राशन कोटे का विवाद बताया जा रहा है. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर के दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details