उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: अवैध संबंधों के चलते पत्नी और दोस्त ने की थी हत्या

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में 20 अगस्त को हुए एक हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक मृतक की पत्नी और मृतक शख्स का दोस्त हत्या में शामिल थे.

हत्या का खुलासा
हत्या का खुलासा

By

Published : Aug 26, 2020, 7:15 PM IST

बदायूं: जिले के दातागंज थाना क्षेत्र के कालौरा गांव में रामऔतार की अपने घर पर की छत पर सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक की पत्नी नन्ही ने संपत्ति विवाद में हत्या होने का शक जाहिर किया था. पुलिस की जांच पड़ताल में पत्नी नन्ही के अवैध संबंध मृतक के दोस्त नरेंद्र से निकले, जिसके चलते रामऔतार की हत्या की गई. पुलिस ने हत्या के अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही घटना में प्रयुक्त दो तमंचे भी हत्यारों से बरामद किए गए हैं.

दातागंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कलौरा में 20 अगस्त की रात को घर की छत पर सोते समय रामऔतार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद मृतक की पत्नी नन्ही ने जमीनी विवाद बताते हुए शक के आधार पर बरेली जिले के रहने वाले कुछ लोगों पर मुकदमा पंजीकृत करवाया था. पुलिस ने गहनता से घटना की जब छानबीन की तो मामला अवैध संबंधों का निकला. इसके बाद पुलिस ने 3 दिनों के अंदर घटना का खुलासा कर दिया.

पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि मृतक की पत्नी नन्ही के अवैध संबंध मृतक के दोस्त नरेंद्र से थे, जिसकी जानकारी मृतक रामऔतार को हो गई थी. मृतक ने अपनी पत्नी से नरेंद्र के साथ अवैध संबंधों को लेकर मारपीट भी की थी. मृतक की पत्नी और अभियुक्त नरेंद्र ने रामऔतार को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या करने की योजना बनाई. नरेंद्र ने अपने भाई मुकेश, दोस्त रिंकू और रामनिवास के साथ घटना को अंजाम दिया. वहीं नन्ही ने अपने पति के सो जाने के बाद घर का दरवाजा खोल दिया. इसके बाद अभियुक्तों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दो तमंचे और कारतूस भी बरामद किए हैं.

एसएसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि कलौरा गांव में रामौतार नाम के व्यक्ति की अपने ही घर में सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस केस को दातागंज पुलिस तथा स्वाट टीम द्वारा वर्कआउट कर लिया गया है. घटना में चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसमें मृतक की पत्नी तथा उसका दोस्त भी शामिल है. घटना में प्रयुक्त 2 तमंचे भी बरामद कर लिए गए हैं. घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार का नकद पुरस्कार भी हमारी ओर से दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details