बदायूंःउघैती थाना क्षेत्र के रविवार देर रात महिला के मौत मामले में पुलिस ने रेप और हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से पहले पुलिस महिला की मौत कुएं में गिरने से होने की बात कबूल रही थी. परिजनों की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने धारा 376 और 302 के तहत एफआईआर दर्ज की है.
परिजनों ने लगाया यौन शोषण का आरोप
दरअसल, पूरा मामला उघेती थाना क्षेत्र इलाके के एक गांव का है. जहां गांव की एक महिला पास के ही गांव में स्थित मंदिर में रविवार को पूजा करने गई थी और देर रात तक वापस नहीं लौटी. उसी रात करीब 11 बजे मंदिर के महंत ने अपने साथियों के साथ महिला को घर के दरवाजे पर छोड़कर फरार हो गया. थोड़ी देर बाद ही महिला की मौत हो गई. मृतका के बेटे का आरोप है की महिला के साथ मारपीट और यौन शोषण की घटना को अंजाम दिया गया है.
महंत ने बताई कुएं में गिरने की बात
वहीं महंत का कहना है कि मृतका मंदिर आई थी. वह मंदिर परिसर में बने पुराने कुएं में गिर गई थी, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं. महंत ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से महिला को कुएं से बाहर निकाला. जिसके बाद महिला को इलाज को लिए चंदौसी लेकर गए. वहां से महिला को उसके घर छोड़ दिया, जिसके बाद महिला की मौत हो गई.