उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं में होगा क्राइम कंट्रोल, लगे 331 सीसीटीवी कैमरे

यूपी के बदायूं में आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए सराहनीय कदम उठाया गया है. नगर पालिका द्वारा जिले में 331 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इससे आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगेगी.

etv bharat
बदायूं में नगरपालिका ने लगवाए 331 कैमरे.

By

Published : Feb 2, 2020, 4:26 AM IST

बदायूं: जिले में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. चैन स्नैचिंग, जहरखुरानी और लूट की घटनाओं से जिले के लोग दहशत में हैं. इन घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए नगरपालिका ने जिले में 331 कैमरे लगाए हैं. इससे कोई भी घटना होने पर अपराधियों को पकड़ने में आसानी होगी.

बदायूं में नगर पालिका ने लगवाए 331 कैमरे.

जानें पूरा मामला

  • बढ़ते अपराध को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने सराहनीय कदम उठाया है.
  • नगर पालिका ने शहर के मेन मार्केट और कलेक्ट्रेट, रोडवेज में 331 सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं.
  • ये कैमरे कोई भी घटना होने पर अपराधियों तक पहुंचने में मददगार साबित होंगे.
  • अधिकारियों का कहना है कि इससे जिले में हो रही आपराधिक घटनाओं में कमी आएगी.


नगरपालिका के द्वारा जिले में 331 सीसीटीवी लगाये गए है. जो शहर की हर गतिविधि पर नजर रखेंगे. इससे हम शहर के संदिग्धों पर नजर रख सकेंगे साथ ही इससे ट्रैफिक भी कंट्रोल होगा.
कुमार प्रशांत, डीएम

यह भी पढ़ें- सोनिया के गढ़ में सपा पर बरसे दिनेश शर्मा, कहा- गंगा यात्रा उनके लिए शिगूफा, मेरे लिए आस्था

ABOUT THE AUTHOR

...view details