बदायूं: जिले में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. चैन स्नैचिंग, जहरखुरानी और लूट की घटनाओं से जिले के लोग दहशत में हैं. इन घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए नगरपालिका ने जिले में 331 कैमरे लगाए हैं. इससे कोई भी घटना होने पर अपराधियों को पकड़ने में आसानी होगी.
जानें पूरा मामला
- बढ़ते अपराध को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने सराहनीय कदम उठाया है.
- नगर पालिका ने शहर के मेन मार्केट और कलेक्ट्रेट, रोडवेज में 331 सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं.
- ये कैमरे कोई भी घटना होने पर अपराधियों तक पहुंचने में मददगार साबित होंगे.
- अधिकारियों का कहना है कि इससे जिले में हो रही आपराधिक घटनाओं में कमी आएगी.