उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: चारबाग पर चला बिसौली नगर पालिका का बुल्डोजर, हुआ कब्जा मुक्त - बिसौली नगर पालिका

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में बिसौली नगर पालिका ने चारबाग पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान चलाया. चारबाग पर हुए अवैध कब्जे को प्रशासन ने जेसीबी की मदद से साफ कराया. हालांकि इस दौरान उसे लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा.

badaun news
अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुल्डोजर

By

Published : Sep 9, 2020, 7:59 PM IST

बदायूं:जिले के बिसौली इलाके में चारबाग पर हुए अवैध अतिक्रमण पर बुधवार को नगर पालिका का बुल्डोजर चला. इस दौरान चारबाग की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले अतिक्रमणकारियों से अधिकारियों की नोकझोंक भी हुई. लेकिन प्रशासन ने किसी की एक नहीं सुनी और जेसीबी की मदद से अवैध अतिक्रमण को हटाकर नगरपालिका की जमीन को कब्जा मुक्त कराया.

  • बिसौली नगर पालिका ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान
  • चारबाग को कराया गया अतिक्रमण मुक्त
  • विरोध के बावजूद भी अवैध अतिक्रमण पर चलता रहा प्रशासन का बुल्डोजर

बिसौली नगर पालिका क्षेत्र के चारबाग में नगरपालिका की जमीन पर काफी लंबे समय से लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था. जिसे प्रशासन ने अब कब्जा मुक्त करा लिया है. अतिक्रमण हटाने के इस कार्रवाई के दौरान जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों ने विरोध करने की कोशिश की. लेकिन, प्रशासनिक मुस्तैदी के आगे किसी की एक नहीं चली. इस दौरान प्रशासन के पास सिफारिशी फोन की घंटी बजती रही. लेकिन, नगर पालिका प्रशासन कार्रवाई को सही ठहराते हुए जेसीबी से अतिक्रमण ढहाने में जुटा रहा और प्रशासन ने अतिक्रमण को पूरी तरह से हटाकर ही दम लिया. वहींं, अतिक्रमणकारियों को संभालने के लिए मौके पर पुलिस के जवान और प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे

चारबाग पर बहुत दिनों से गिहार समाज के लोगों का कब्जा था, नगर पालिका की इस संपत्ति को बुधवार को प्रशासन ने कब्जा मुक्त कराया. अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान गिहार समाज के लोगों और प्रशासन में जमकर कहासुनी हुई. गिहार समाज के लोगों ने प्रशासन ने पूछा कि, अब वह अपने घर से बेघर हो गए हैं, रहने के लिए जगह नहीं है, अब वह कहां रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details