उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ने 'मुख्यमंत्री आवास योजना' के पात्रों को सौंपी आवासों की चाबी

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पात्रों को आवासों की चाबी वितरित की. उन्होंने लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी.

etv bharat
मुख्यमंत्री आवास योजना.

By

Published : Dec 24, 2019, 7:30 AM IST

बदायूं: जिले में सोमवार को कलक्ट्रेट के अटल विहारी वाजपेयी सभागार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने पात्रों को 'मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण' के तहत गृह प्रवेश हेतु चाबी वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने इस मौके पर योजना के पात्र लोगों को उनके आवासों की चाबी सौंपी. इस मौके पर दर्जा राज्यमंत्री ने सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को बताया.

जानकारी देते दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बीएल वर्मा.

सोमवार को कलेक्ट्रेट के अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में मुख्यमंत्री आवास ग्रामीण योजना के अंतर्गत 157 लाभार्थियों को आवासों की प्रतीकात्मक चाबी सौंपी गई. इस मौके पर मुख्यमंत्री को लखनऊ में लाभार्थियों को चाबी वितरण का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया. इस योजना से गरीब के सिर के ऊपर पक्की छत का सपना पूरा हो जाएगा.

तीन किस्तों में किया जाएगा भुगतान
इस योजना से लाभार्थियों के पहले की अपेक्षा अधिक सुकून मिलेगा. इस मौके पर वक्ताओं ने बताया कि सरकार ने बिचौलियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. पैसा सीधे लाभार्थी के खातों में भेजा जा रहा है. आवास निर्माण की लागत 1.20 हजार रुपये होगी, जिसका भुगतान तीन किस्तों में किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: सच हुआ आवास का सपना, CM योगी ने लाभार्थियों को दी चाबियां

इस योजना के लाभार्थियों को दर्जा प्राप्त मंत्री बीएल वर्मा ने आवासों की प्रतीकात्मक चाबी भी भेंट की. उन्होंने सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को बताया और कहा कि आवास की किस्तों का भुगतान तीन बार में किया जाएगा. प्रथम किस्त 40 हजार स्वीकृत होने पर द्वितीय के 70 हजार आवास का निर्माण शुरू होने पर और तृतीय किस्त 10 हजार आवास की छत पड़ जाने के उपरांत दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details