बदायूंः जिले के दौरे पर पहुंची सांसद संघमित्रा मौर्य ने जिला महिला अस्पताल में मदर केयर यूनिट का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद वहां मौजूद बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए. सांसद ने बताया कि मदर केयर यूनिट बनने से बदायूं की जनता को काफी फायदा होगा.
सांसद संघमित्रा ने किया मदर केयर यूनिट का उद्घाटन. पढ़ें-बदायूं: भारत का पहला कंगारू मदर केयर यूनिट वार्ड बदायूं में होगा स्थापित, जच्चा-बच्चा की होगी देखभाल
जिले के लिए वरदान साबित होगी योजना
सांसद ने कहा कि लगातार हो रही बच्चों की मौत के बाद एमएनसीयू वार्ड बनने से मृत्यु दर में कमी होगी और यह योजना जिले के लिए वरदान साबित होगी. पिछले 4 महीनों में बदायूं के एमएनसीयू वार्ड में करीब 50 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई थी. इसके बाद ही फैसला लिया गया था कि डिलीवरी रूम के ऊपर सेकंड फ्लोर पर MNCU वार्ड बनाया जाएगा.
मां कंगारू की तरह बच्चे को रख सकेगी अपने पास
बच्चा जन्म लेने के बाद बच्चा मां के साथ ही रह सके और मां उसे कंगारुओं की तरह अपने सीने से लगाकर रख सके इसकी भी व्यवस्था अस्पताल में की गई है. अगर किसी कारण से मां बच्चे को कंगारू की तरह नहीं रख पा रही है तो उसका पिता उसे कंगारू की तरह सीने से लगा कर रख सकता है. इसके लिए एक अलग से रूम बनाया गया है.