बदायूं: सांसद संघमित्रा मौर्य अपने तीन दिवसीय दौरे पर मंगलवार को बदायूं पहुंची. उन्होंने नगर विकास राज्यमंत्री जो बदायूं सदर सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हैं, उनका नामांकन करवाया. नामांकन स्थल पर पत्रकारों से बात करते हुए संघमित्रा मौर्य ने कहा कि बदायूं में 6 की 6 विधानसभा सीटें भारतीय जनता पार्टी जीत रही है.
सांसद संघमित्रा मौर्य ने बदायूं पहुंचकर मीडिया से बात करते हुए अपने ऊपर लग रहे आरोपों का जवाब भी दिया. उन्होंने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी की सांसद हूं और निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी से ही चुनाव लड़वाऊंगी. उन्होंने कहा प्रदेश और देश की राजनीति में जमीन-आसमान का अंतर होता है. उन्होंने कहा वह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कार्य कर रही हैं. यह आवाज जो उठी है, वह मोदी जी तक पहुंची है और आने वाले समय में इसका समाधान जरूर होगा और उसका रिजल्ट भी सकारात्मक होगा.