उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सांसद संघमित्रा मौर्य ने नगर विकास राज्यमंत्री का कराया नामांकन - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव

बदायूं पहुंची सांसद संघमित्रा मौर्य ने नगर विकास राज्यमंत्री बदायूं का नामांकन करवाया. उन्होंने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी की सांसद हूं और निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी से ही लोगों को चुनाव लड़वाऊंगी.

भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य.
भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य.

By

Published : Jan 25, 2022, 4:05 PM IST

Updated : Jan 25, 2022, 4:31 PM IST

बदायूं: सांसद संघमित्रा मौर्य अपने तीन दिवसीय दौरे पर मंगलवार को बदायूं पहुंची. उन्होंने नगर विकास राज्यमंत्री जो बदायूं सदर सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हैं, उनका नामांकन करवाया. नामांकन स्थल पर पत्रकारों से बात करते हुए संघमित्रा मौर्य ने कहा कि बदायूं में 6 की 6 विधानसभा सीटें भारतीय जनता पार्टी जीत रही है.

सांसद संघमित्रा मौर्य ने बदायूं पहुंचकर मीडिया से बात करते हुए अपने ऊपर लग रहे आरोपों का जवाब भी दिया. उन्होंने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी की सांसद हूं और निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी से ही चुनाव लड़वाऊंगी. उन्होंने कहा प्रदेश और देश की राजनीति में जमीन-आसमान का अंतर होता है. उन्होंने कहा वह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कार्य कर रही हैं. यह आवाज जो उठी है, वह मोदी जी तक पहुंची है और आने वाले समय में इसका समाधान जरूर होगा और उसका रिजल्ट भी सकारात्मक होगा.

भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य.

इसे भी पढ़ें-योगी आदित्यनाथ ने फिर सपा को बताया तमंचावादी, पाकिस्तान को लेकर भी घेरा

उन्होंने फेसबुक पोस्ट को लेकर कहा- मैंने उसमें आपत्ति अपने और अपर्णा जी के बारे में नहीं की थी. उसमें नीचे एक सवाल भी था कि बहन और बेटियों की भी जाति और धर्म होता है क्या ? मेरा यह प्रश्न उन लोगों से था जो घर पर बैठकर किसी पर कुछ भी टीका-टिप्पणी दे देते हैं, या बिना मांगे सलाह दे देते हैं. उन्होंने कहा कि बदायूं में सारे ही हमारे समर्थक हैं, मैं बदायूं से जनप्रतिनिधि हूं.

Last Updated : Jan 25, 2022, 4:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details