उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: विधायक ने सफाईकर्मियों पर की पुष्प वर्षा, सांसद ने गरीबों को बांटा राशन

उत्तर प्रदेश के बदायूं में लॉकडाउन के समय गरीब लोगों की मदद के लिए भाजपा विधायक और सांसद आगे आए हैं. भाजपा विधायक ने सफाई कर्मचारियों पर पुष्प वर्षा करके उनका मनोबल बढ़ाया. साथ ही सांसद ने लोगों को राशन किट और जरूरत का सामान बांटा.

गरीबों को बांटी गई राशन किट
गरीबों को बांटी गई राशन किट

By

Published : Apr 30, 2020, 7:03 PM IST

बदायूं: लॉकडाउन में जहां मजदूरों की आय के सारे स्रोत बंद हो गए हैं. वहीं उनके परिवार की चिंता करते हुए क्षेत्रीय भाजपा सांसद और विधायक ने गरीब परिवारों को खाद्यान्न किट वितरित की.

लॉकडाउन में गरीब मजदूरों का दे रहे साथ
मजदूर और निराश्रितों को कोई परेशानी न हो इसका ध्यान भाजपा विधायक राजीव कुमार सिंह और भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप रख रहे हैं. फोन के माध्यम से क्षेत्रीय विधायक को संपर्क कर अपनी समस्या से अवगत करा सकते हैं. सांसद धर्मेंद्र कश्यप लॉकडाउन के समय अपने परिवार के साथ खुद मास्क बनाने में लगे हैं.

भाजपाविधायक राजीव कुमार सिंह ने सफाई कर्मचारियों पर पुष्प वर्षा की. वहीं उनका मनोबल बढ़ाया क्षेत्र के उसावा नगर पंचायत चेयरमैन धीरेंद्र पाल गुप्ता के साथ उसावा के मेन बाजार को सैनिटाइज मशीन से स्प्रे किया.

अपने लोकसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ता बूथ अध्यक्षों, चेयरमैन के माध्यम से लोगों तक मास्क सैनिटाइजर पहुंचाने का काम कर रहे हैं. वहीं हम अपने खुद के बने हुए मास्क लोगों तक पहुंचा रहे हैं और लॉकडाउन के समय के सदुपयोग करते हुए हमने अभी तक 20,000 मास्क तैयार किए हैं. प्रतिदिन 400 मास्क हमारे परिवार के लोग बना रहे हैं.
धर्मेंद्र कश्यप, भाजपा सांसद

ABOUT THE AUTHOR

...view details