उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: दातागंज उपकोषागार में तैनात कैशियर ने किया 5 करोड़ से ज्यादा का गबन - five crores rupees scam

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में स्थित दातागंज उपकोषागार में पांच करोड़ से ज्यादा के गबन का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि उपकोषागार में तैनात कैशियर ने अवैध तरीके से स्टांप बेचकर यह गबन किया था.

दातागंज उपकोषागार

By

Published : Nov 19, 2019, 2:49 PM IST

बदायूं:जिले की दातागंज तहसील के उपकोषागार में 5 करोड़ से ज्यादा के स्टांप बेचकर कैशियर रकम को हड़पने का मामले सामने आया है. वहीं गबन की जानकारी मिलते ही विभाग में हड़कंप मच गया. रोकड़िया बगैर कोई जानकारी दिए फरार हो गया. बता दें कि कुछ दिन पहले शासन की ओर से छोटे-छोटे उपकोषागारों को बंद करने का आदेश आया था. जिलाधिकारी ने दातागंज उपकोषागार के अभिलेख भी चेक करवाए थे, जिसके बाद यह मामला सामने आया.

जानकारी देते जिलाधिकारी कुमार प्रशांत.

क्या है मामला

  • दातागंज तहसील के उपकोषागार में तैनात रोकड़िया हरीश साल 2013 से घपले बाजी कर रहा था.
  • जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने चार सदस्यों की टीम गठित कर उपकोषागार के अभिलेख चेक कराए.
  • जांच में पाया कि रोकड़िया हरीश ने 5 करोड़ 70 लाख के स्टाम्प बेचकर उनका रुपया बैंक में जमा नहीं किया.
  • अधिकारियों को शक न हो इसके लिए उसने स्टॉक रजिस्टर में भी हेर-फेर कर रखी थी.
  • शासन की नीति के अनुसार उपकोषागारों को जिला कोषागार में सम्मिलित करने का आदेश आने के बाद सारे उपकोषागार बदायूं कोषागार में सम्मिलित हो गए.
  • इसके बाद भी दातागंज कोषागार में तैनात रोकड़िये ने वहां का लेखा-जोखा जमा नहीं किया और फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें-सदन में उठाएंगे बिजली कर्मियों की आवाज: अजय कुमार लल्लू

2013 से वहां पर स्टांप बेचे जाते थे. स्टॉक रजिस्टर से उसका मिलान करने के उपरांत यह तथ्य सामने आए. स्टांप बेचे गए हैं, उनकी धनराशि को सही तरीके से बैंक में जमा नहीं किया गया. प्रथम दृष्टया इसकी सूचना हमें मिली तो एक कमेटी गठित कर इसकी जांच कराई गई. जांच में वहां तैनात उपरोकड़िया की भूमिका संदिग्ध लगी. उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है और उन्हें निलंबित भी कर दिया गया है.
-कुमार प्रशांत, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details