उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजली चोरों से वसूले 72 लाख से ज्यादा, चोरी पर लगा अंकुश - बिजली चोरों से वसूला 72 लाख का राजस्व

यूपी के बदायूं जिले में विद्युत चोरी रोकने के लिए खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने अब तक बिजली चोरों से 72 लाख रुपये से ज्यादा का राजस्व वसूला है.

etv bharat
बिजली चोरों से वसूला 72 लाख का राजस्व

By

Published : Feb 22, 2021, 7:10 PM IST

बदायूं: विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिले में विद्युत निरोधक चोरी थाने की स्थापना अक्टूबर 2019 में की गई थी. थाना पुलिस लगातार विद्युत चोरी रोकने और बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है. पुलिस अब तक बिजली चोरों से 72 लाख रुपये से ज्यादा का राजस्व वसूल चुकी है.

विद्युत चोरी पर लगाया अंकुश
सरकार ने विद्युत चोरी रोकने के उद्देश्य से जनपदों में विद्युत थानों की स्थापना की थी. जिले में अक्टूबर 2019 में विद्युत चोरी निरोधक थाने की स्थापना हुई थी. शुरुआत से लेकर अब तक थाने में 3914 रिपोर्ट दर्ज हो चुकी हैं. इसके साथ ही 3200 लोगों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा चुकी है. साथ ही साथ 381 मुकदमे अभी तक निस्तारित भी किए जा चुके हैं. थाने में बिजली चोरी एवं बिजली बकाया से संबंधित मामले दर्ज किए जाते हैं.

थाने की स्थापना के बाद जिले में विद्युत चोरी पर अंकुश लगा है. शहर के कुछ इलाकों में अंडरग्राउंड केबल से विद्युत सप्लाई की जा रही है. मगर, अभी भी काफी इलाके ऐसे हैं, जहां पर पोलो के सहारे ही विद्युत सप्लाई हो रही है. थानेदार विद्युत चोरी निरोधक थाने द्वारा अभी तक सरकारी खजाने में 72 लाख 91 हजार 392 रुपये का राजस्व वसूल कर जमा करवाया जा चुका है.

बिजली चोरों के खिलाफ जारी है अभियान
विद्युत चोरी निरोधक थाने के इंस्पेक्टर सोवरन सिंह का कहना है कि शासन-प्रशासन की विद्युत चोरों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है. हम लोगों के द्वारा लगातार अभियान के तहत छापामार कार्रवाई की जा रही है. कोर्ट के द्वारा दोषियों को सजा भी दिलवाई जा रही है. अब तक इस थाने में 3914 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं. लगभग 14 महीने में 72 लाख रुपये से ज्यादा का राजस्व वसूला जा चुका है. बिजली चोरों के खिलाफ हमारा अभियान लगातार जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details