उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं जिले में 4 लाख 8 हजार से ज्यादा किसानों को मिला पीएम सम्मान निधि का पैसा - लॉकडाउन 3.0

बदायूं जिले में पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा 4 लाख 8 हजार से भी ज्यादा किसानों को मिल गया है. वहीं बचे हुए किसान हैं उनका सत्यापन करा कर उन्हें जल्द ही पैसा दिया जाएगा.

4 लाख 8 हजार से ज्यादा किसानों को मिला पीएम सम्मान निधि का पैसा.
4 लाख 8 हजार से ज्यादा किसानों को मिला पीएम सम्मान निधि का पैसा.

By

Published : May 16, 2020, 1:56 PM IST

बदायूं: जिले में 4 लाख 8 हजार से भी ज्यादा किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा मिल चुका है. बाकी किसानों को भी सत्यापन करा कर भुगतान किया जाएगा.

लॉकडाउन के दौरान भी किसानों को पीएम सम्मान निधि पैसा मिल रहा है. जिले में अभी तक 4 लाख 8 हजार से ज्यादा लोगों को किसान सम्मान निधि का पैसा मिल चुका है, जबकि पूरे जिले में पात्र किसानों की संख्या 4 लाख 59 हजार की है. जो बचे हुए किसान हैं उनका सत्यापन करा कर उन्हें जल्द ही पैसा दिया जाएगा.

अगर किसी किसान को कोई किसान निधि से जुड़ी कोई समस्या है तो वह राजकीय कृषि भंडार गृह पर जाकर वहां के कंप्यूटर ऑपरेटर से संपर्क कर सकता है. वहां पर उसकी समस्या का समाधान किया जाएगा.

डीएम कुमार प्रशान्त का कहना था कि जिले में 4 लाख 8 हजार से ज्यादा किसानों को पीएम सम्मान निधि पैसा उनके खातों में पहुंचाया गया है. वहीं जो किसान बचे हैं उनके कागज का सत्यापन करा कर उन्हें भी पैसा दिया जाएगा. तहसीलदार और एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं कि वो जल्द ही सत्यापन करें. ताकि किसानों को पैसा दिया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details