बदायूं:कावड़िया कछला गंगा घाट, अटेना गंगा घाट और हरिद्वार से गंगा जल भरकर पटना देवकली पे जलाभिषेक करने आते हैं. सावन में रविवार को ही कांवड़िया यहा पहुंचने लगते हैं, और सोमवार को जलाभिषेक करते हैं.
कांवड़ियों का ऊमड़ा सैलाब-
- अनेकों कावड़िया के जत्थे डीजे की ध्वनि पर पदयात्रा करते हुए जगह-जगह शंकर पार्वती की झांकियां दिखाते हुए रवाना होते है.
- हाईवे किनारे पर जो भी कस्बे, गांव पड़ते हैं, वहां पर झांकियों को देखने के लिए अधिक भीड़ उमड़ पड़ती है.
- जगह-जगह पर कावड़ियों के लिए भंडारों भी लगाये जाते हैं.
- कावड़ियों ने कछला गंगा घाट, अटेना गंगा घाट और हरिद्वार से गंगा जल भरकर कांवड़िया यहां जलाभिषेक करने आते हैं.
- सावन में रविवार को ही कावड़िया पहुंचने लगते हैं, और सोमवार को जलाभिषेक करते हैं. बदायूं से पटना देवकली तक हाईवे केसरिया रंग में रंगा हुआ दिखा.