बदायूं:जनपदके उघैती थाना क्षेत्र में एक नाबालिक से यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि उसके पड़ोस में रहने वाले दो लड़कों ने दुष्कर्म किया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.
- थाना उघैती क्षेत्र में पीड़िता के पिता सब्जी का ठेला लगते हैं.
- पीड़िता पिता के साथ काम में हाथ बंटाती है.
- शुक्रवार रात वह अपनी दुकान बंद कर घर जा रही थी.
- रास्ते में उसके पड़ोसी नाबालिग लड़के ने अपने ममेरे भाई के साथ उसे पकड़ लिया और जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
- होश आने पर वह अपने घर पहुंची और अपने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी.
- परिजनों ने थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है.