उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: बाढ़ आपदा से बचाव के लिए हुआ मॉक ड्रिल - बदायूं में मॉक ड्रिल

उत्तर प्रदेश के बदायूं में जिला प्रशासन ने मॉक ड्रिल के जरिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में अपनी तैयारी का डेमो कराया. डेमो में बिजली विभाग, बाढ़ आपदा प्रबंधन की टीम, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस फोर्स, पीएसी के जवान, पीडब्ल्यूडी विभाग,स्वास्थ्य विभाग सहित समस्त विभागों की टीम मौजूद रही.

बाढ़ से बचाव का अभ्यास.

By

Published : Jul 19, 2019, 1:14 PM IST

बदायूंः तहसील दातागंज क्षेत्र के ग्राम हजरतपुर में बाढ़ में फंसे लोगों के लिए राहत बचाव का अभ्यास किया गया. राहत बचाव टीम ने दर्शाया कि वह किस तरह से बाढ़ में फंसे लोगों को बचाएंगे. मॉक एक्सरसाइज़ करने के लिए बाढ़ के प्रति संवेदनशील क्षेत्र हजरतपुर में जिलाधिकारी समेत सभी विभागों के आलाधिकारी मौजूद रहे.

बाढ़ आपदा से बचाव के लिए हुआ मॉक ड्रिल.

मॉक ड्रिल में हर तरह की तैयारी-

  • मॉक ड्रिल में बाढ़ आपदा प्रबंधन इकाई की समस्त टीम मौजूद रही.
  • बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के बाद उपचार हेतु एंबुलेंस सहित डॉक्टरों की टीम भी मौजूद रही.
  • राहत बचाव शिविर भी लगाया गया, जहां पर बाढ़ में फंसे लोगों को ला कर राहत दी जा रही थी.
  • वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आपदा प्रबंधन की टीम के कैप्टन से सांप पकड़ने के यन्त्र भी लाने के निर्देश दिए.

प्रशासन के आदेशानुसार मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. राहत बचाव टीम ने बहुत सफल डेमो दिखाया है. गांव के लोगों का भी अच्छा सहयोग रहा.
-दिनेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details