बदायूं: जिले के बिसौली में शाहू कोल्ड स्टोर में बने मोबाइल टावर के कंट्रोल रूम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगने से कॉल्ड स्टोर में हड़कंप मच गया. घटना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया. आग लगने से लाखों रुपये के सामान जलकर खाक हो गया है.
बदायूं: मोबाइल टॉवर के कंट्रोल रूम में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान - बदायूं समाचार
बदायूं के शाहू कोल्ड स्टोर के पास बने एक मोबाइल टॉवर के कंट्रोल रूम में आग लग गई. फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक लाखों रुपये का नुकसान हो चुका था.
![बदायूं: मोबाइल टॉवर के कंट्रोल रूम में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान control room caught fire](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9004849-716-9004849-1601534904253.jpg)
मोबाइल टॉवर के कंट्रोल रूम में लगी आग
नगर के शाहू कोल्ड स्टोर में बने एक मोबाइल टॉवर के कंट्रोल रूम में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. देखते ही देखते कंट्रोल रूम में आग की लपटें उठने लगी. इस दौरान कई धमाके भी हुए. आग लगने से आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. खबर मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों रुपये का जल कर खाक हो चुका था.