बदायूं:जनपद के दातागंज बीजेपी विधायक राजीव कुमार सिंह ने गौतरा और उसावां मंडल के सेक्टर संयोजकों को 1200 सुरक्षा किट वितरित किए. सुरक्षा किट बूथ अध्यक्षों के जरिए ग्रामीणों को मुहैया कराई जाएंगी. सुरक्षा किट में मास्क, सैनिटाइजर, रुमाल और विटामिन सी की टेबलेट्स उपलब्ध कराई गई हैं.
बदायूं: बीजेपी विधायक ने पार्टी के बूथ अध्यक्षों को बांटे सुरक्षा किट - कोविड-19
बदायूं मेें दातागंज बीजेपी विधायक राजीव कुमार ने गौतरा और उसावां मंडल के संयोजकों को 1200 सुरक्षा किट वितरित किए. सुरक्षा किट में मास्क, सैनिटाइजर, रुमाल और विटामिन सी की टेबलेट्स उपलब्ध कराई गई हैं.
विधायक राजीव कुमार ने गोशाला का लिया जायजा
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील
विधायक राजीव कुमार सिंह दो बजे स्थानीय धूमऋषि इंटर कॉलेज में पहुंचे. यहां उन्होंने सर्वप्रथम उपस्थित लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष ख्याल रखने का आग्रह किया. साथ ही मास्क और सैनिटाइजर को आदतन बनाने की सलाह दी. इसके बाद संयोजकों को सुरक्षा किटें सौंपी. इस मौके पर भाजपा नेता राजीव कुमार दुबे भी मौजूद रहे.