उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: CAA जनजागरण अभियान के मंच से विधायक ने दी अधिकारियों को सुधरने की हिदायत - बदायूं खबर

यूपी के बदायूं में सीएए को लेकर विशाल जनसभा का आयोजन बीजेपी कार्यालय के सामने फील्ड में किया गया था. इस जनसभा में बिल्सी से बीजेपी विधायक आरके शर्मा ने मंच से बोलते हुए कहा कि जिले के अधिकारी अपनी कार्यशैली सुधार लें.

etv bharat
विधायक ने दी अधिकारियों को सुधरने की हिदायत.

By

Published : Jan 13, 2020, 11:44 AM IST

बदायूं: बीजेपी सरकार में अधिकारी नेताओं और कार्यकर्ताओं की नहीं सुन रहे हैं. इसका दर्द सीएए को लेकर जन जागरण अभियान के तहत हुई जनसभा के मंच से देखने को मिला. जब राज्य मंत्री अनिल शर्मा की मौजूदगी में बिल्सी से बीजेपी विधायक आरके शर्मा ने अधिकारियों को सुधारने की हिदायत दे डाली. जिस पर कार्यकर्ताओं ने खूब तालियां बजाई.

विधायक ने दी अधिकारियों को सुधरने की हिदायत.

सीएए के समर्थन में जिले में एक विशाल जनसभा का आयोजन बीजेपी कार्यालय के सामने फील्ड में किया गया था. इसमें अपार जनसमूह उमड़ा था. मंच पर राज्यमंत्री अनिल शर्मा और दर्जा राज्यमंत्री बीएल वर्मा के साथ ही पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद थे. तभी बिल्सी से बीजेपी विधायक आरके शर्मा ने जिले के अधिकारियों को कहा कि वह अपनी कार्यशैली सुधार लें, जिस पर कार्यकर्ताओं ने जमकर तालियां बजाईं.

इसे भी पढ़ें-बदायूंः युवक पर तेंदुए ने किया हमला, ग्रामीणों ने तेंदुए को उतारा मौत के घाट

तमाम अधिकारी जिले में आए मिठाई खाई और चले गए, जबकि हमारे पार्टी के कार्यकर्ताओं को छांछ भी नहीं मिलती, पर वह देश के हित में और पार्टी के हित में बीजेपी के काम को करने को मोदी का काम करने को भूखा प्यासा लगा रहता है. ऐसे कार्यकर्ता को सम्मान जरूरी है. अधिकारी कान खोलकर सुन ले उनके चमचे यहां पर खड़े होंगे, वह उन्हें बता दें कि किसी भी कीमत पर कार्यकर्ताओं का मनोबल नहीं गिरने दिया जाएगा.
-आरके शर्मा, भाजपा विधायक, बिल्सी

ABOUT THE AUTHOR

...view details