बदायूं: उत्तर प्रदेश सरकार में नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने अपनी 1 साल की विधायक निधि और 1 माह का वेतन कोरोना रिलीफ फंड में दान करने की घोषणा की. महेश चंद्र गुप्ता ने सीएम के 15 जिलों को सील करने के निर्णय को भी सही ठहराया.
महेश चंद्र गुप्ता ने अपनी 1 साल की विधायक निधि और 1 माह का वेतन कोरोना रिलीफ फंड में दिया नगर विकास राज्यमंत्री महेश गुप्ता ने कहा कि यह निर्णय लिया है मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता को दिखाता है. मुख्यमंत्री जी जब भी कोई निर्णय लेते हैं तो वह जनता के हित को ध्यान में रखकर ही लेते हैं. साथ ही उन्होंने उनकी टीम की भी बहुत प्रशंसा की.
नगर विकास राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि मेरी निधि जो 1 वर्ष की 3 करोड़ रुपया है वह मैंने सर्वप्रथम दान में दी है विकास तो हम बाद में भी कर लेंगे. इसके अतिरिक्त मैंने अपना एक माह का वेतन भी दान में दे दिया है.
नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के बारे में उन्होंने कहा कि सब जगह सैनिटाइजेशन का काम चल रहा है. सफाई कर्मचारी पूरे प्रदेश में काम कर रहे हैं. सब का एक ही लक्ष्य है कि कोरोना यहां से भागे. हर किसी को कहा गया है कि कोई भी भूखा ना रहे. मुख्यमंत्री जी ने श्रमिकों के खाते में पैसे डलवा दिए हैं.