बदायूं: जनपद के दातागंज तहसील तहसील क्षेत्र में बीते सोमवार लगातार हुई वर्षा से धान की फसल को होने भारी नुकसान हुआ है. क्षेत्रीय विधायक राजीव कुमार सिंह बब्बू भैया ने तहसील प्रशासन के एसडीएम पारसनाथ मौर्य और तहसीलदार शरमना नन्द के साथ फसल का जायजा लिया. दातागंज तहसील क्षेत्र में बीते 17-18 अक्टूबर को अचानक क्षेत्र में जमकर बारिश हुई थी. जिस कारण तहसील क्षेत्र के किसानों का धान की फसल को भारी नुकसान हुआ है.
बारिश से पहले ही धान की फसल खेतों में कटी हुई पड़ी थी. जो किसान उठाने वाले थे, लेकिन बरसात होने के कारण नहीं उठा पाए. जिससे किसान की फसल नष्ट हो हो गई. उक्त मामले में विधायक राजीव कुमार सिंह बब्बू भैया ने एसडीएम पारसनाथ मौर्य तहसीलदार शरमना नन्द को मौके पर जाकर पड़ताल कराने के निर्देश दिए थे. उक्त मामले में बुधवार को एसडीएम पारसनाथ मौर्य एवं तहसीलदार शरमना नन्द ने मौके पर जाकर किसानों की फसल को देखा.