बदायूं :जनपद के उसावां ब्लॉक क्षेत्र से भाजपा विधायक राजीव कुमार सिंह ने एडीएम एफआर नरेंद्र बहादुर सिंह और एसडीएम दातागंज के साथ बाढ़ग्रस्त गांवों में हालातों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों से बात कर उनकी दिक्कतों को सुना. साथ ही अधिकारियों को शीघ्र समाधान कराने के निर्देश दिए. इस दौरान प्रशासनिक नुमाइंदों ने नुकसान के आकलन की रिपोर्ट भी तैयार की.
बदायूं: बाढ़ पीड़ितों से मिले विधायक और एसडीएम, लिया जायजा - बाढ़ पीड़ितों से मिले विधायक
यूपी के बदायूं जनपद के उसावां ब्लॉक क्षेत्र से भाजपा विधायक राजीव कुमार सिंह ने एडीएम एफआर नरेंद्र बहादुर सिंह और एसडीएम दातागंज के साथ बाढ़ग्रस्त गांवों में हालातों का जायजा लिया.
दरअसल, गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से किनारे बसे दर्जनों गांवों में बाढ़ के हालात हो गए हैं. गंगा के जल में हजारों बीघा फ़सल नष्ट हो गयी है. इसके अलावा ग्रामीणों का रहन-सहन भी काफी प्रभावित हुआ है. बाढ़ प्रभावित लोगों को ज्यादा दिक्कतें न हो, इसके लिए जिला प्रशासन और शासन के नुमाइंदे लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्र पर निगरानी बनाये हुए हैं.
इसी क्रम में एमएलए राजीव कुमार ने ब्लॉक क्षेत्र के गांव जाटी, ठकुरी नगला, अटेना और कटरा सआदतगंज आदि गांवों की हकीकत का निरीक्षण किया. विधायक ने बताया कि गांव-गांव जाकर लोगों से बात की. उनकी दिक्कतों को सुना. साथ ही अधिकारियों को तुरंत समाधान के निर्देश दिए हैं. फसलों और अन्य नुकसानों की रिपोर्ट भी तैयार कराई है. जल्द ही क्षतिपूर्ति के रूप में आर्थिक मदद मुहैया कराई जाएगी. इस दौरान बीडीओ बीपी सिंह, एडीओ पंचायत हरिओम सिंह, जबर सिंह, हबलदार कश्यप आदि उपस्थित रहे.