बदायूंः :गाजियाबाद से एक माह से लापता हुए मासूम को उसके बिछड़े परिजनों से मिलाया गया. सीओ दातागंज और नोएडा की एनजीओ संस्था की खोजबीन के बाद मासूम को उसके परिजन वापस मिल सके.
क्या है पूरा मामलाः
- पुलिस के मुताबिक नोएडा की साईं कृपा होम संस्था नामक एनजीओ द्वारा सीओ दातागंज सत्येंद्र कुमार सिंह को फोन पर एक छह वर्ष के लापता हुए बच्चे के होने की सूचना मिली थी.
- मासूम अपना नाम अमन पुत्र आसिफ और पता पूछने पर दातागंज बता रहा था.
- जिसके बाद एनजीओ टीम ने बच्चे का फोटो व्हाट्सअप द्वारा सीओ को भेजा.जिसके बाद सीओ ने उसके परिजन का पता लगाने का प्रयास शुरू किया.
- 25 जून को एक व्यक्ति द्वारा बताया गया कि इस बच्चे के परिजन गाजियाबाद के इंदिरापुरम में कहीं रहते हैं.
- इस सूचना के बाद पुलिस ने वहां के स्थानीय थाना इंदिरा पुरम गाजियाबाद से जानकारी प्राप्त की गई.
- जानकारी मिली कि बच्चा एक महीना पूर्व गायब हो गया था जिसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी.
- बच्चे के परिजन इंदिरा पुरम में स्वर्ण जयंती पार्क के पास की बस्ती में रहते हैं.
- बच्चे के परिजनों तक सूचना पहुंचाए जाने पर उसकी दादी ने नगर कोतवाली दातागंज ने नोएडा पहुंचकर बच्चे को अपनी सुपुर्दगी में ले लिया है.