बदायूंःकोतवाली थाना क्षेत्र निवासी जाहिद नाम के युवक से सोशल मीडिया पर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. कॉल करने वाले व्यक्ति ने रुपया न देने पर जाहिद एवं उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी भी दी है. कॉल आने के बाद से युवक और उसके परिजन बहुत परेशान हैं. उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.
मांगी 50 लाख की रंगदारी
शहर कोतवाली थाना क्षेत्र इलाके के जाहिद खान के सोशल मीडिया पर देर रात एक अनजान नंबर से कॉल आई. कॉल करने वाले ने जाहिद से 50 लाख रुपये एक अकाउंट नंबर में देकर उसमें जमा करवाने की बात कही. ऐसा न करने पर उसने जाहिद और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी भी थी. जाहिद के परिजनों ने पूरी रात जैसे- तैसे काटी और सुबह उठकर थाने गए और पूरे मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
जिंदा जला देने की दी धमकी
वहीं जाहिद खान का कहना है कि कल रात 11:00 बजे मेरे सोशल मीडिया पर अननोन नंबर से कॉल आई. कॉल करने वाले व्यक्ति ने 50 लाख रुपये की डिमांड की और ऐसा न करने पर मुझे तथा मेरे परिजनों को जिंदा जला देने की धमकी भी दी. धमकी देने के साथ ही उसने अपना अकाउंट नंबर भी बताया तथा उसमें पैसा जमा करने को कहा है.