उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: पुलिस मुठभेड़ में बदमाश कमर गिरफ्तार, 5 लाख की लूट में था शामिल

बदायूं में पुलिस ने मुठभेड़ में कमर नाम के बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. बदमाश के पास से 2 लाख 10 हजार रुपये, तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है. बदमाश कमर फैजगंज बेहटा क्षेत्र में 5 लाख की लूट में शामिल था.

पुलिस मुठभेड़ में बदमाश कमर गिरफ्तार.
पुलिस मुठभेड़ में बदमाश कमर गिरफ्तार.

By

Published : May 8, 2022, 9:02 AM IST

Updated : May 8, 2022, 9:26 AM IST

बदायूं:उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में पुलिस मुठभेड़ में मुरादाबाद का बदमाश कमर गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई. जहां जवाबी फायरिंग में एक सिपाही के हाथ में भी गोली लग गई. बदमाश कमर फैजगंज बेहटा क्षेत्र में 5 लाख की लूट में शामिल था. पुलिस को उसके पास से 2 लाख 10 हजार रुपये, तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक बदमाश कमर पर 12 मुकदमे दर्ज है.

जानकारी देते एसएसपी ओपी सिंह.

दरअसल, आज सुबह थाना फैजगंज बैहटा पुलिस को दो संदिग्ध बदमाशों के संबंध में सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया. जहां चेकिंग के दौरान सुबह 4 बजे के आसपास दो बदमाश मोटरसाइकिल पर आते हुए दिखाई दिए.

इस दौरान दोनों बदमाशों को पुलिस ने पीछा किया तो दोनों बदमाश इस्लामगर रोड की तरफ भागने की कोशिश करने लगे. उपरोक्त सूचना पर मौके पर प्रभारी निरीक्षक इस्लामनगर मय फोर्स द्वारा बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की गई. इस दौरान पुलिस फोर्स को देखकर बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी.

एसओजी टीम, थाना इस्लामनगर व थाना फैजगंज बेहटा पुलिस टीमों द्वारा जबाबी फायरिंग मे एक बदमाश के पैर में गोली लग गई तो वहीं एक सिपाही भी घायल हो गया. इस बीच दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. जिसकी तलाश लगातार जारी है.

स्थानीय पुलिस पूछताछ के दौरान बदमाश ने अपना नाम कमर पुत्र रफिक निवासी थांवला थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद बताया. पुलिस को बदमाशों के संबंध में यह शंका थी कि जो थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्रान्तर्गत लूट की घटना हुई थी वह घटना अभियुक्त कमर उपरोक्त व उसके गैंग द्वारा की गई थी.

पुलिस की गोली लगने से घायल बदमाश कमर को उपचार के लिए औरछी सीएचसी थाना फैजगंज बेहटा भेजा गया. पुलिस को बदमाश के पास से एक तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है साथ ही पैसों से भरा एक बैग भी मिला है. जिसमें 2 लाख 10 हजार रुपये बरामद हुए हैं. पुलिस द्वारा अभियुक्त से पैसों के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि वे लूट के पैसों को ठिकाने लगाने जा रहे थे. फिलहाल पुलिस की तरफ से उपरोक्त घटना के संबंध में स्थानीय थाना पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढे़ं-पुलिस और बदमाशों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, जिला बदर बदमाश गिरफ्तार

Last Updated : May 8, 2022, 9:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details