बदायूंः बिल्सी थाना इलाके में एक किशोरी ने चार लोगों पर अगवाकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि वह खेत पर चारा लेने गई थी. तभी चार लोगों ने उसे अगवा कर लिया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
मामला बदायूं जिले के थाना बिल्सी इलाके का है. एक किशोरी खेत से पशुओं के लिए चारा लेने गई थी. उसी बीच उसको गांव के ही चार लोगों ने अगवा कर लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना स्थल से वह किसी तरह दरिंदों के चंगुल से छूट कर घर पहुंची और परिजनों से पूरी आपबीती सुनाई. परिजनों ने घटना का पूरा विवरण देकर नामजद मुकदमा दर्ज कराया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने बहला फुसलाकर ले जाने की धाराओ में मुकदमा दर्ज किया है.