बदायूं:मामला जिले के उसावां थाना क्षेत्र का है. यहां मंगलवार को एक युवक के नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने का मामला सामने आया है. आपको बता दें कि युवक और नाबालिग किशोरी दोनों अलग-अलग कस्बों के निवासी हैं. नाबालिग किशोरी की मां ने उसावां थाने में तहरीर दी है.
बदायूं: नाबालिग किशोरी को ले गया युवक, पुलिस ने किया बरामद
बदायूं जिले के उसावा कस्बे में एक नाबालिग किशोरी को कस्बे का एक युवक बहला-फुसलाकर ले गया. किशोरी की मां ने उसावां थाने में तहरीर दी है.
तहरीर देने आई किशोरी की मां का आरोप है कि उसकी पुत्री को एक युवक अपने झांसे में फंसा कर साथ ले गया. पुलिस ने मामले में सक्रियता दिखाते हुए बुधवार को बदायूं रोड से किशोरी को बरामद कर लिया. फिलहाल पुलिस किशोरी को मेडिकल के लिए भेजकर अन्य कार्रवाई में लगी है.
एक लड़का दूसरे समुदाय की लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था. उस पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. लड़की को बदायूं रोड से बरामद किया गया है. लड़की को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है. अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.
-राजीव कुमार, थानाध्यक्ष, उसावां