बदायूं: इस्लामनगर-बिसौली मार्ग पर भवीपुर पिवारी गांव में पिकअप ने रिश्तेदारी में आए एक बच्चे को रौंद दिया. मौके पर ही घटनास्थल पर बच्चे की मौत हो गई. हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों में जाम लगा दिया. हालांकि सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवा दिया.
तेज रफ्तार पिकअप ने मासूम को रौंदा, मौत - road accident
बदायूं जिले में बिसौली-इस्लामनगर मार्ग पर तेज रफ्तार पिकअप ने एक बच्चे को रौंदा दिया. हादसे में बच्चे की मौत हो गई. सूचना मिनले पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दरअसल, सिसरका गांव, तहसील चंदौसी जनपद संभल का रहने वाला आठ वर्षीय यश पुत्र शिवकुमार अपने मामा की शादी में सम्मिलित होने भवीपुर पिवारी गांव आया था. सड़क पार करते वक्त तेज गति से आ रही पिकअप ने यश को रौंद दिया.
दुर्घटना को बाद चालक फरार हो गया. हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने बिसौली-इस्लामनगर मार्ग पर जाम लगा दिया. जाम लगने की सूचना पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम खुलवा दिया. करीब डेढ़ घंटे तक लगे जाम में दर्जनों वाहन थम गए. पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.