उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वामी प्रसाद ने अखिलेश को लिया आड़े हाथ, पत्रकारों पर हमले को बताया लोकतंत्र पर प्रहार - minister swami prasad maurya

मुरादाबाद में पत्रकारों पर हमले की प्रदेश सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने निंदा की है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर बोला हमला. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि ये लोकतंत्र के चौथे खंभे पर सीधा प्रहार है. समाजवादी पार्टी अपने पुराने चरित्र से बाहर नहीं आ रही है. इसी गुंडाराज के चलते जनता ने इनको खारिज किया था और यह फिर उसी गुंडाराज के रास्ते पर चल पड़े हैं और जनता फिर इन्हें खारिज करेगी.

मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य.
मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य.

By

Published : Mar 13, 2021, 1:08 PM IST

Updated : Mar 13, 2021, 5:05 PM IST

बदायूं: मुरादाबाद में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सुरक्षा कर्मियों द्वारा पत्रकार की पिटाई का मामला राजनीतिक रंग लेता जा रहा है. शनिवार को प्रदेश सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों पर हुए हमले की निंदा करते हुए समाजवादी पार्टी व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला. उन्‍होंने कहा कि सपाइयों का मारपीट करना और हल्ला बोलकर दहशत पैदा करना पुराना चरित्र है. इसी चरित्र के कारण दोबारा प्रदेश की जनता अखिलेश को 2022 विधानसभा चुनाव में एक बार फिर खारिज करेगी.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना

इसे भी पढ़ें-पत्रकारों पर हमले को नहीं करेंगे बर्दाश्त: ब्रजेश पाठक

अखिलेश की साइकिल यात्रा बेमौसम बरसात

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव की साइकिल यात्रा पर तंज करते हुए कहा कि साइकिल यात्रा एक बेमौसम बरसात की तरह है. इससे भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. उन्होंने कहा कि आजम खान को जेल गए साल भर से ज्यादा हो गया और अखिलेश को उनके प्रति सहानुभूति दिखाने के लिए साइकिल यात्रा की अब याद आई है. अभी तक अखिलेश कुंभकर्णी नींद सो रहे थे. अब जब चुनाव चौखट पर है. इसलिए उन्हें साइकिल यात्रा याद आने लगी है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने साईकिल यात्रा को जनता के साथ छलावा करार दिया. अखिलेश राजनीति में फेल होने पर साइकिल की गणित साधने का तरीका अपना रहे हैं.

इसे भी पढे़ं-अखिलेश के कार्यक्रम में धक्का-मुक्की कहानी, जानिए रिपोर्टर की जुबानी

पत्रकारों पर हमले की निंदा

अखिलेश यादव की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों से की गई मारपीट पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मारपीट करना, हल्ला बोल कर दहशत पैदा करना, गुंडे-माफिया और अपराधियों को संरक्षण देना सपा का पुराना चरित्र रहा है. मुरादाबाद में पत्रकारों के साथ की गई मारपीट उनके पुराने चरित्र को दर्शाती है. सपाई कानून की धज्जियां उड़ाने में माहिर हैं. समाजवादी पार्टी अपने पुराने चरित्र से बाहर नहीं आ रही है. इसी गुंडाराज के चलते जनता ने इनको खारिज किया था और यह फिर उसी गुंडाराज के रास्ते पर चल पड़े हैं और जनता फिर इन्हें खारिज करेगी. आपको बता दें कि अखिलेश यादव और स्वामी प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार की रात बदायूं में रात्रि विश्राम किया. स्वामी प्रसाद मौर्य होने वाले कुछ कार्यक्रमों में भी शनिवार को भी हिस्सा लेंगे.

Last Updated : Mar 13, 2021, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details